खेत में पानी छोड़ने से मना करने पर दंपत्ति को पीटा
शाजापुर। खेत में पानी छोड?े से मना करने पर आरोपियों ने दंपत्ति के घर आकर हमला कर दिया जिसमें एक घायल हो गया। ग्राम कोंटा निवासी बनेसिंह पिता बालाराम ने बताया कि उसके खेत पर आलू निकालने का काम चल रहा था। बनेसिंह का कहना है कि उसने आरोपी हरिसिंह, नरबत, गजराज को मना किया कि वह अपने खेत का पानी उसके खेत में नही आने दें। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने घर आकर मारपीट शुरू कर दी। घटना में बनेसिंह घायल हो गया और उसकी पत्नी रामकुंवरबाई को मामुली चोंट आई। बनेसिंह का शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले में सुनेरा थाना पर फरियादी ने आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है।