जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक पाटीदार को समारोह आयोजित कर दी बिदाई
रुनिजा। 43 साल के लंबे कार्यकाल के बाद सहकारिता विभाग में सेवा के बाद सेवा निवृत्ति पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा रूनिजा के प्रबन्धक भेरूलाल पाटीदार का सम्मान समारोह आयोजित कर बिदाई दी उक्त समारोह रुनीजा शाखा खव अंतर्गत संचाकित 5 सेवा सहकारी संस्थाओं व बैंक द्वारा क्षेत्र के ऐतिहासिक मां चामुंडा धाम गजनीखेड़ी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनसिंह राठौर पूर्व सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भाटपचलाना , प्रगतिशील किसान भाजपा के वरिष्ठ नेता समर्थ पटेल और अध्यक्षता चामुंडा माताजी मंदिर के संयोजक अशोक वैष्णव ने की । कार्यक्रम में सहकारी समिति बालोदा लक्खा के संस्था प्रबंधक भूपेंद्र दुबे, भाटपचलाना के प्रबंधक ओम नारायण सिंह राठौर, खेड़ावदा के प्रबंधक कैलाश यादव ,खरसोद कला के प्रबंधक ब्रजभूषण तिवारी , सलवा के राजेंद्र बनोलिया, अभयसिंह राठौर , पूर्व सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जगदेव सिंह राठौर ,पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह राठौर आदि श्री बड़ी सनकज्ञा संस्था के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
स्वागत उद्बोधन रूनिजा के संस्थाप्रबंधक गोपाल साधु ने दिया । समस्त अतितियो व अधिकारी कर्मचारियों नव सेवा निवर्त हिने वाले भेरूलाल पाटीदार का पुष्प हार से स्वागत समस्त संस्थाओं की ओर शाल श्री फल व उपहार देकर सम्मानित किया । इस अवसर नवागत शाखा प्रबन्धक मुकेश गोस्वामी का वही स्वागत किया गया। दोनो अधिकारियों का स्वागत कैशियर अनुराधा जाटव, सचिन सेन , मागुसिह सिसोदिया , सौरभ साधु , गणपत सोनी विजय सिह , आदि ने भी स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम पुरोहित और आभार विश्वराज सिंह राठौर ने व्यक्त किया।