आरा मशीन संचालकों से अवैध वसूली पुलिस अधीक्षक से शिकायत
शाजापुर। खाकी का रोब दिखाकर पुलिस द्वारा की जा रही जबरिया वसूली से परेशान दर्जनों आरा मशीन संचालक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायत कर कार्रवाई किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इधर मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवार्ई की बात कही है। गुरुवार को शाजापुर शहर के आरा मशीन संचालक पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत से मिले और ज्ञापन सौंपकर बताया कि सभी आरा मशीन संचालक नियमानुसार लकड़ी चिराई का काम करते हैं, लेकिन पुलिस के द्वारा लंबे समय से अवैध वसूली कर परेशान किया जा रहा है। आरा मशीन संचालकों ने बताया कि लकड़ी बेचने आने वाले किसानों के साथ ही मशीन संचालकों से भी हजारों रुपये की वसूली पुलिस के द्वारा की जा रही है। संचालकों का आरोप है कि हम संचालकों के द्वारा आॅटो, पिकअप एवं ट्रैक्टर से लोकल होटल, ढाबों पर, शादी समारोह एवं शांतिवन में भी लकड़ी प्रदाय की जाती है तो पुलिस द्वारा रास्ते में वाहन को रोककर अवैध वसूली वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से की जाती है। साथ ही आरा मशीन प्रांगण में आकर धमकाया जाता है जिसकी वजह से आरा मशीन संचालक भयभीत हैं और आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं। ज्ञापन में अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई।