कक्षा नवीं की छात्रा से मुंहबोले मामा ने की ज्यादती
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कक्षा 9 वीं की छात्रा से मुंहबोले मामा द्वारा ज्यादती किये जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
आरोपी मामा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। महाकाल थाना क्षेत्र के कोट मोहल्ला में रहने वाले 16 वर्षीय छात्रा अपनी मां के साथ रहती है। उसके पिता का दुनिया में नहीं है। 29 जनवरी को पडोस में रहने वाले युवक प्रकाश उर्फ टिंकू बेसवी घर में आया और नाबालिग का मुंह दबाकर अपने कमरे में ले गया। बेटी को जबरदस्ती लेकर गये प्रकाश को मां ने देख लिया और बेटी को चुंगल से छुड़ाया। इस दौरान प्रकाश ने दोनों मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान नाबालिग ने मां को अपने साथ हुई घटना बताई। जिसे सुनकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई। प्रकाश नाबालिग से पूर्व में जबरदस्ती कर चुका और मां को मारने की धमकी देकर जब मर्जी हो ज्यादती करता था। बेटी के साथ हुई घटना के बाद मां उसे थाने लेकर पहुंची, पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज मामले में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रकाश को नाबालिग मामा बोलती थी। वह पिछले 3 सालों से उसके साथ ज्यादती कर रहा था। प्रकाश 15सालों से कोट मोहल्ला में रह रहा है।