देवास से चोरी हुई महिंद्रा पिकअप माकडोन थाना क्षेत्र से बरामदं
माकडोन विगत दिनों देवास के मक्सी बायपास चौराहा से महिंद्रा पिकअप वाहन अज्ञात चोर चुरा ले गए थे जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उक्त वाहन माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम टूगनी कतवारीया के जंगल से मुखबिर की सुचना पर माकडोन पुलिस ने बरामद कर लिया है वाहन की कीमत चार लाख रूपए बताई जा रही है मामले में थाना प्रभारी अशोक शर्मा,एएस आई सागर शर्मा, प्रधान आरक्षक मांगीलाल मीणा, विनोद,आरक्षक राममूर्ति रावत, कृपाशंकर शर्मा, अर्चित शर्मा, सैनिक कालू गिरी, जयराम की भुमिका रही।
ब्यावरा राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई तीन अलग अलग चोरियों की वारदात में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया माल व नगदी बरामद किया।
ब्यावरा के स्वरूप नगर में रात्रि को फरियादिया के घर में घुसकर चार अज्ञात बदमाशों ने गरिमा मेहर और उसकी सास को चाकू से हमला कर गले से मंगलसूत्र एवं चांदी की चेन चोरी कर फरार हो गए थे, फरियादी गरिमा मैहर की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 382, 294, 323, 506, 34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं संदिग्ध मोबाइल नंबरों की तकनीकी साक्ष्य सीडीआर व लोकेशन के आधार पर आरोपी देव जोगी शहीद कॉलोनी, सुमित लश्करी भवरगंज, गोलू उर्फ अनिल जाटव पुराना बस स्टैंड योगेश उर्फ डाकू खटीक, खटीक मोहल्ला ब्यावरा को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया सोने का मंगलसूत्र एवं चांदी की चेन कीमत 12 हजार रुपए का सामान जप्त किया एवं आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया।
इसी प्रकार अग्रवाल धर्मशाला के सामने एसबीआई बैंक के पास शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रखे राशन के गेहूं की 8 बोरियों को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया था, फरियादी सेल्समेन रघुवीर सिंह कंडेरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा चार आरोपी देव जोगी निवासी शहीद कॉलोनी, सुमित लश्करी निवासी भवरगंज, गोलू उर्फ अनिल जाटव पुराना बस स्टैंड योगेश उर्फ डाकू खटीक खटीक मोहल्ला ब्यावरा से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किया 8 बोरी गेहूं कीमत 10 हजार के बरामद किए।
इसी प्रकार बस स्टैंड ब्यावरा पर फरियादी दिलीप शिवहरे पिता दौलतराम निवासी ग्राम बरखेड़ा का एक बैग चोरी हुआ जिसमें नगद 10 हजार रुपये एवं कपड़े रखे हुए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 आईपीसी का पंजीकृत कर विवेचना में लिया, विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी राकेश वर्मा ग्राम गिरधरपुरा थाना भोजपुर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया हुआ बैग एवं नगद 10 हजार रुपए बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।