मातृशक्ति अखंड दीप जनशताब्दी श्रद्धा संवर्धन उपयात्रा निकाली
सारंगपुर। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में यह यात्रा सारंगपुर गायत्री प्रज्ञा पीठ द्वारा निकाली जा रही है। डॉ. केके मिश्रा द्वारा शक्ति कलश एवं अखंड ज्योति का पूजन कर जयपुर जिला प्रबंधक मणि शंकर के नेतृत्व में टोली के सदस्यों का तिलक कर ग्रामीण क्षेत्रों में जन समुदाय को जागृत करने विदा किया टोली के साथ शांतिकुंज हरिद्वार पिछले 98 वर्षों से अखंड दीप प्रज्वलित है एवं परम वंदनीय माताजी भगवती देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्र की प्रजा को जागृत करने इस यात्रा का निर्धारण अखिल विश्व गायत्री परिवार सारंगपुर द्वारा किया गया है। यह यात्रा पूरे भारतवर्ष एवं विश्व के विभिन्ना देशों के लिए निर्धारित है। इस टोली के साथ अंबा राम राजगुरु, मणि शंकर मंदोदा, प्रेम नारायण निहाल, बद्री प्रसाद निहाल, संजय सोलंकी सारंगपुर, विष्णु प्रसाद निहाल आदि लोग शामिल थे। सचित्र एसआरपी 10 यात्रा निकाली गई।