ट्राले से भिडं़त के बाद ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत
दैनिक अवंतिका उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग ब्रिज पर रविवार दोपहर ट्राले से हुई भिड़ंत के बाद ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत हो गई। चालक को चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने ट्राला जप्त कर लिया है। नीमच से परिजनों के आने पर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि बायपास मार्ग पर बने ब्रिज के दूसरे छोर पर जीवनखेड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर दोपहर डेढ़ बजे करीब ट्राला क्रमांक एनएल 01 के 5149 ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। रिक्शा चालक का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ट्राले में ट्रक का चेचिस रखा हुआ था। दुर्घटना के बाद ब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मृतक रिक्शा चालक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी शिनाख्त मोहित पिता कन्हैयालाल कैथवास 34 वर्ष निवासी तिरूपति डायमंड कालोनी इंदौर-नागदा बायपास के रूप में हुई। मृतक मूलरूप से नीमच का रहने वाला था। 3 माह पहले ही 10 माह बेटी और पत्नी के साथ उज्जैन आया था। पिता रेलवे से सेवानिवृत है। परिवार नीमच में रहता है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि ट्राला जप्त कर लिया गया है। चालक भाग निकला था, जिसे तलाश कर पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।