पटनी बाजार में दिखे थे महिला-पुरूष 2-गुना पुलिस की हिरासत में दोनों पुलिस की हिरासत में आई गैंग उत्तरप्रदेश के महिला-पुरूष ने चुराई थी 40 ग्राम सोने की चेन -कार-बाइक और 63 ग्राम के आभूषण बरामद, उज्जैन पुलिस पहुंची गुना
दैनिक अवंतिका उज्जैन। पटनी बाजार में ज्वेलर्स की दुकान से 40 ग्राम वजनी सोने की 3 चेन चुराकर भागे महिला-पुरूष गुना पुलिस की हिरासत में आ गये है। दोनों की गैंग के 2 सदस्यों को भी पकड़ा गया है। सूचना मिलने पर खाराकुआ पुलिस गैंग से पूछताछ के लिये रवाना हो गई है। फरवरी की दोपहर पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स पर एक महिला और पुरूष ग्राहक बनकर चेन खरीदने के लिये पहुंचे थे। दुकानदार प्रमोद जैन ने उन्हे चेन दिखाना शुरू किया। कुछ देर बाद दोनों पंसद नहीं आने पर उठकर चल दिये। कुछ देर बाद प्रमोद जैन ने दिखाई चेन का वजन कर स्टॉक एकत्रित किया तो 40-41 ग्राम वजनी तीन चेन गायब होना सामने आई। मामले की शिकायत खाराकुआ थाना पुलिस को दर्ज कराई गई। दोनों महिला-पुरूष के फुटेज सामने आये थे। जिसके आधार पर तलाश शुरू की गई थी। इस बीच रविवार को खबर सामने आई कि गुना पुलिस ने दोनों महिला-पुरूष की गैंग को बीनागंज कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है। गैंग में एक महिला और तीन पुरूष शामिल है। जो बाइक और कार से वारदातों को अंजाम देते थे। गैंग उत्तरप्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है। दोनों महिला-पुरूष ने 31 जनवरी को गुना के सदर बाजार में शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स से 2 तोला वजनी चेन चोरी की थी। गुना सीएसपी श्वेता जैन ने बताया कि पूछताछ में गैंग से उज्जैन और ग्वालियर में हुई वारदात का खुलासा हुआ है। उनके पास से कार-बाईक और 63 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किये जा चुके है। गैंग को रिमांड पर लिया गया है। गैंग ज्यादातर आभूषण विके्रताओं को निशाना बनाती रही है। पूछताछ में ओर भी वारदातों का पता चल सकता है। पूछताछ के लिये लाया जाएगा सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि गुना पुलिस की गिरफ्त में आई चेन चोरी करने वाली गैंग से पूछताछ के लिये खाराकुआ थाने की तीन सदस्यीय टीम रवाना गई है। गैंग को पूछताछ के लिये उज्जैन लाया जाएगा। उसके बाद ही पता चल पायेगा कि पटनी बाजार में वारदात के दौरान गैंग के कितने सदस्य शामिल थे। गैंग ने खाराकुआ क्षेत्र में वारदात करने से पहले फ्रीगंज और लखेरवाड़ी क्षेत्र में भी दुकानों पर जाकर वारदात का प्रयास किया था, जिसका पता पटनी बाजार में हुई वारदात और सामने आये फुटेज के बाद हुआ था।