कक्षा 10 के भय्या बहनों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
रुनिजा। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विधा मन्दिर हाई स्कूल बालाजी धाम रुनीजा में कक्षा दशम के भैय्या बहिनों का दीक्षांत समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर को अभूतपूर्व बनाने के लिए कक्षा नवम के भैय्या बहिनों ने उपहार एवम उसके साथ मार्गदर्शक काव्य पत्र कक्षा दशम के विद्यार्थियों को प्रदान किया गया जो उनके व्यक्तित्व को अग्रसर बनायेगा। इस अवसर पर कक्षा नवम एव दशम के भय्य्या बहनो विधालय परिवार को अपनी ओर से उपहार भेट किये। सर्वप्रथम समारोह के अतिथि विद्यालय के संयोजक मण्डल के अध्यक्ष किशोर नागर ,पूर्व संयोजक बगदीराम परमार, सह संयोजक व पत्रकार श्याम पुरोहित , केलाश जी परमार , विधाभारती के जिला सदस्य सत्यनारायण चावडा , घनश्याम , एव प्रधानाचार्य बंटू दुबे ने समस्त आचार्य परिवार ,अभिभावक एव भय्या बहनो की उपस्थि में ॐ , माता सरस्वती व माँ भारती के चित्र का पूजन अर्चन कर समारोह का शुभारम्भ किया। विधालय परिवार की ओर समस्त अतिथियो का तिलक व श्री फल से स्वागत किया इस अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों ने अपने आशीर्वाद एवम मार्गदर्शन भैय्या बहिनों को प्रदान किए ।पत्रकार श्याम पुरोहित ने वर्तमान परिस्थिति की अवरोधक चुनौतियों से केसे निपटा जाए और आने वाली परीक्षा के लिए किस प्रकार प्रयास किए जाए इस विषय पर अपने विचार रखे।