गौशाला में सेवा गुणों का रोपण बच्चों ने खर्च की अपनी कमाई
बड़नगर । नगर से संयम पथ पर अग्रसर मुमुक्ष सलोनी मेहता की ज्ञानानंदी प्रवज्जा की अनुमोदनार्थ जैन पाठशाला के बच्चों ने श्री गोत्रास निवारनी गोपाल गौशाला जाकर गौ सेवा की । उल्लेखनीय है कि उक्त पाठशाला के बच्चों को धार्मिक अध्ययन एवं गतिविधियों में भाग लेने पर डॉलर के प्रतीक रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाती है, इस राशि को बच्चों ने गौसेवा हेतु गौशाला समिति को प्रदान किया ।
इस अवसर पर मातृ ह्रदया साध्वी अमितगुणा श्रीजी की आज्ञानुवर्ती, अर्चित गुणा श्रीजी, अर्पितगुणा श्रीजी की सुशिष्या पदमनिधि श्रीजी, स्नेहनिधि श्रीजी व सोहम निधि श्रीजी की पावन उपस्थिति में मुमुक्ष सलोनी बेन मेहता का गौशाला समिति ने बहुमान किया । गौशाला समिति अध्यक्ष डॉ वासुदेव काबरा, विनोद बम, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश भावसार, सुनील गोलचा, अमन बम, राजेश ओरा, संजय ओरा, शैलेश ओरा आदि उपस्थित थे ।