जैन मंदिर झारड़ा के पु
जारी के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
महिदपुर। जैन मंदिर झारड़ा में विगत 14 वर्षो से भगवान की पूजा अर्चना एवं मंदिर के सभी धार्मिक कार्यों में सेवारत पुजारी पं.अनोखीलाल जी व्यास (लसूडिया मंसूर वाले) सेवानिवृत्त होकर अपने गांव जाने पर जैन श्री संघ झारड़ा द्वारा उनके बहुमान का कार्यक्रम आयोजित किया गया पं.अनोखीलाल जी व्यास का जैन मंदिर से ढोल धमाको के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जुलूस निकाला गया जुलूस का समापन लब्धि गार्डन पर हुआ वहा पर श्रीसंघ के साम्मानिय सदस्यों द्वारा उनका बहुमान किया गया साथ ही उनका साथ देने वाली उनकी धर्म पत्नी का भी सम्मान त्रिशला महिला मंडल द्वारा किया गया ।पुजारी जी का बहुमान नवरत्न परिवार के सदस्यों एवं चैमुखा महावीर मंडल के सदस्यों द्वारा भी किया गया विदाई समारोह में समाज जनों से पिछड़ना एवं पंडित जी को समाज जनों के बीच से जाना बड़ी कमी महसूस होगी पुजारी एवं समाज जन बहुत भावुक हुए पुजारी जी बहुत ही नेक दिल इंसान होकर सभी समाज जनों के दिलों में बसे हुए थे उनका सेवानिवृत्त होना सबके दिलो पर भारी पड़ रहा था विदाई कार्यक्रम के पश्चात श्री संघ द्वारा स्वामिवत्सलय का आयोजन किया गया सभी समाज जनों ने लाभ लिया इस अवसर पर सुरेश जी चोरड़िया , विकीन जी पितलिया ,पारस चोरड़िया, पंकज नवलखा, आदि ने पं. अनोखीलाल जी व्यास के जीवन शैली पर प्रकाश डाला महिला मंडल से कविता जी चोरड़िया ने अपने उदगार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पारस चोरड़िया द्वारा किया गया ।जानकारी पारस चोरड़िया ने दी।