। दैनिक अवंतिका उज्जैन। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में उज्जैन में मंगलवार से चिंतामन रोड स्थित विक्रमदित्य भवन में बैठक होगी। केंद्रीय कार्यकरणी के साथ अलग अलग सत्र में यह बैठक रखी गई है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक भागवत 8 फरवरी तक उज्जैन में ही रहेंगे। यहाँ वे मध्यभारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे। प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे, शास्त्रीनगर में प्रकट कार्यक्रमशाखाओं का विस्तार, संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार जैसे विषय पर संघ प्रमुख प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे। इससे पहले उज्जैन विभाग में अखिल भारतीय अधिकारी प्रवास के निमित्त विभाग के महाविद्यालयीन विद्यार्थी स्वयं सेवकों का प्रकट कार्यक्रम मंगलवार सायं 4 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के साlमने स्थित शास्त्रीनगर खेल मैदान पर आयोजित होगा l कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राम दत्त जी चक्रधर, सहसरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहेगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नितिन राणे, कुलपति, अवंतिका विश्वविद्यालय, उज्जैन करेंगेl प्रकट कार्यक्रम में उज्जैन विभाग के 600 विद्यार्थी भाग लेंगेप्रकट कार्यक्रम में उज्जैन विभाग के 600 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं l जो शारीरिक प्रदान कार्यक्रम, योग, आसन और सामुहिक समता का प्रदर्शन करेंगे l इसके पश्चात् गीत होगा।