हाटकेश्वर डिजायर में चोरी करने वाले बदमाशों के मिले फुटेज -पूर्व में आई गैंग पर शंका, इंदौर-नागदा बायपास के कैमरे देख रही पुलिस

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में शनिवार-रविवार रात 4 मकानों में हुई चोरी की वारदात में शामिल 4 बदमाशों के फुटेज सामने आये है। पुलिस कालोनी के साथ अब मुख्य मार्गो पर लगे कैमरे देख रही है। आशंका जताई जा रही है कि दिसंबर में आए गिरोह के सदस्य हो सकते है।इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी हाटकेश्वर डिजायर कालोनी के तीन मकान में चोरी और एक मकान में प्रयास होने मामला रविवार को नीलगंगा थाने पहुंचा था। पुलिस ने राजू लोधी की शिकायत पर चारों मामले में प्रकरण दर्ज कर कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें चार बदमाश बैखोफ रात 3 से 4 बजे के बीच घूमते दिखाई दिये। बदमाशों ने जींस-पेंट के साथ टोपी वाली जैकेट पहन रखी थी। एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि बायपास मार्ग पर लगे कैमरों को देखा जा रहा है। जिससे बदमाशों के आने और जाने का सुराग मिल सके। बदमाशों ने सबसे अधिक माल राजू लोधी के यहां से चोरी किया है। राजू लोधी के पुत्र का कुछ दिन बाद विवाह है, जिसकी तैयारी में आभूषण और नगदी घर में रखे थे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि फुटेज में दिखाई दे रहे बदमाश 19 दिसंबर को हाटकेश्वर डिजायर में रहने वाले संतोषसिंह के यहां आए गिरोह के सदस्य हो सकते है। उस वक्त भी गिरोह के फुटेज सामने आये थे। जिसमें ऐसे ही बदमाश दिखाई दिये थे।