लोन के पैसे भरने की बात पर हुई मारपीट, बेकाबू ई-रिक्शा ने मारी  युवक को टक्कर

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। इंदौररोड ग्राम आलमपुर उडाना में जीवन पिता जगन्नाथ मालवीय और संदीप पिता आत्माराम दायमा के बीच सोमवार सुबह समूह लोन के पैसे भरने की बात पर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे से घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौच की। मामला नानाखेड़ा थाने पहुंचने पर पुलिस ने जवीन की शिकायत पर एससी एसटी एक्ट की धारा के साथ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। वहीं संदीप की ओर से मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। शहर में बेकाबू तरीके से दौड़ रही ई-रिक्शा से प्रतिदिन दुर्घटना होने के मामले सामने आ रहे है। रविवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के क्षीरसगार घाटी के नीचे नईसड़क के पास ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 आरए 0151 के चालक ने मनीष पिता शिवनारायण वर्मा 24 वर्ष निवासी गिरराज रतन कालोनी कानीपुरा रोड को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। महाकाल लोक बनने के बाद ई-रिक्शा की संख्या 6 हजार से अधिक पहुंच चुकी है। जिसे इमनी तेजगति और लापरवाही से दौड़ाया जा रहा है कि प्रतिदिन हादसे हो रहे है। यातायात पुलिस पूर्व में चालको की बैठक आयोजित कर समझाईश दे चुकी है, बावजूद रिक्शा चालक सुधरने को तैयार नहीं है। इनकी वजह से शहर में देवासगेट, रेलवे स्टेशन के साथ महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम भी लग रहा है।

You may have missed