पुस्तकालय का विमोचन एवं दुकानदारों को डस्ट बिन बांटे गए
माकड़ोन। नगर परिषद माकड़ोन द्वारा क्षेत्रिय बस स्टैंड के निकट यात्रियों एवं छात्र छात्राओं के लिए एक पुस्तकालय का का विमोचन किया गया। यह पुस्तकालय मुख्यत: स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु बनाया गया है जिसमे प्रतियोगी परीक्षा की किताबे भी रखी गई है । आम नागरिकों हेतु यहां अखबार एवं मैगजीन्स भी रखे गए है।इस पुस्तकालय का विमोचन कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रवीण मुकाती जी ,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गोकुल मालवीय जी, उपाध्यक्ष श्री करण गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश मालवीय जी, श्री विकास साहू, श्री वीरेन्द्र धाकड़, श्री वैभव गुप्ता , श्री लोकेंद्र शर्मा एवं समस्त नगर परिषद कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।इसके अलावा आज नगर परिषद द्वारा सीएमओ साहाब एवं उपाध्यक्ष जी द्वारा नगर भ्रमण करके स्ट्रीट वेंडर, होटल व्यापारी, एवं दुकानदारों को डस्टबिन बांटे गए। नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री कैलाश कारपेंटर जी द्वारा बतलाया गया कि नए सीएमओ साहब नगर का निरीक्षण प्रात: 6 बजे से स्वच्छता निरीक्षण से प्रतिदिन अपने दल के साथ किया जा रहा है ।