ग्राम पंचायत डाबड़ा राजपूत को मिला पानी का टैंकर
तराना। ग्राम पंचायत डाबडा राजपूत में सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा सांसद निधि से पानी का टैंकर भेंट किया है। गर्मी में पानी के लिए परेशानी ना हो इस उद्देश्य से पानी का टैंकर भेंट किया गया है। उपसरपंच सोनपाल सिंह चौहान द्वारा सांसद फिरोजिया का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान खुशपाल सिंह दरबार सिंह सहायक सचिव तेजपाल सिंह अजय सिंह शंभू सिंह श्याम दास महाराज आदि उपस्थित रहे।