पुष्पद एकेडमी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुसनेर। पुष्पद एकेडमी स्कूल मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन के साथ की गई। जिसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतिया, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक, राष्ट्रीय भक्ति गीत आदि पर प्रस्तुतिया दी गई। इस अवसर पर एडवोकेट राणा चितरंजन सिंह, शांति कुंज के सदस्य मांगीलाल शर्मा उमरिया, लघु उघोग संयोजक राजेश देशमुख, सोशल ग्रुप के संभाग प्रभारी मोहन कानूडीया, जिलाध्यक्ष गोवर्धन पुष्पद, मोहन लाल मालाकार, फूलमाली पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर विट्ठल, उपाध्यक्ष दिनेश दय्या, भागीरथ कानूड़िया, नंदलाल मंडावरा, नाथूलाल पुष्पद, सरपंच विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या मे स्कूल बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे। अतिथियों का सम्मान संस्था के संरक्षक गोरेलाल पुष्पद व प्रधान प्रेमचंद पुष्पद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल घनश्याम पुष्पद, शिक्षिका रंजना पुष्पद, पायल पुष्पद द्वारा किया गया व आभार प्रिंसिपल रेखा पुष्पद द्वारा माना गया।