42 लाख डायवर्सन शुल्क बकाया, स्कूल कुर्क, एक कॉलोनी का भी 46 लाख बकाया
ब्रह्मास्त्र इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा डायवर्शन शुल्क बकायादारों को नोटिस जारी करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रशासन ने खंडवा रोड स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल पर कुर्की की कार्रवाई की है। इस विद्यालय पर 42 लाख रुपए का डायवर्शन शुल्क बकाया है। प्रशासन ने पिछले दिनों कुर्की नोटिस जारी कर हिदायत दी थी कि जल्द से जल्द शुल्क जमा करें। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, जिस पर कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन के रिकॉर्ड मुताबिक नायता मुंडला स्थित ग्राफिक्स बिल्डकॉन पर 46 लाख रुपए बकाया हैं। प्रशासन के रिकॉर्ड में खाता ग्राफिक्स बिल्डकॉन के नाम है, लेकिन कॉलोनी वर्ल्ड फ्लेवर के नाम से काटी गई है। इसी तरह मुंडला नायता में ही माता गुजरी कालेज पर भी ढाई लाख रुपए का डायवर्शन शुल्क का बकाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया शुल्क जमा करने के आदेश दिए हैं। शुल्क नहीं भरने की स्थिति में कुर्की की जा सकती है।