क्षेत्र के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई हाईस्कूल परीक्षाएं प्रारंभ, दो परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित
महिदपुर। 5 फरवरी से हाई स्कूल परिक्षाऐ प्रारंभ हो गई जिसमें नगर के संकुल पर अशासकीय तथा शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों नें आज अपना पहला पर्चा दिया। इस साल दोनों परिक्षाओं में 5100 परिक्षार्थी शामिल हो रहे है जिसमें हाई स्कूल के 3444 तथा हायर सेकेन्ड्री के 1656 परिक्षार्थी है। शासकीय उत्कृष्ट उमावि महिदपुर हाई स्कूल के 532 हायर सेकेन्ड्री के 339, शासकीय कन्या उमावि महिदपुर के 392 तथा हायर सेकेन्ड्री के 236 तथा शासकीय मॉडल उमावि महिदपुर के स्वाध्यायि छात्र हाई स्कूल परिक्षार्थी 326 तथा हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिक्षार्थी 127 है वहीं अशासकीय विद्यालय नागौरी पब्लिक महिदपुर हाई स्कूल के 328 हायर सेकेन्ड्री स्कूल के 160, सरस्वती विद्या मंदिर महिदपुर के हाई स्कूल के 258 तथा हायर सेकेन्ड्री स्कूल के 142, शासकीय सीएम राइस विद्यालय झारडा हाईस्कूल के 375 तथा हायर सेकेन्ड्री स्कूल के 146, शासकीय उमावि खेड़ा खजुरिया हाईस्कूल के 195 तथा हायर सेकेन्ड्री स्कूल के 90, अशासकीय सरस्वती उमावि महिदपुर रोड हाई स्कूल के 193 हायर सेकेन्ड्री स्कूल के 179, जय मां वैष्णो कान्वेंट स्कूल झारडा हाई स्कूल के 299 तथा हायर सेकन्ड्री के 59, शासकीय उमावि महिदपुर रोड के हाई स्कूल में 262 तथा हायर सेकेन्ड्री के 81, अशासकीय सेंट जॉन्स स्कूल घोसला हाईस्कूल के 284 तथा हायर सेकेन्ड्री स्कूल के 97 परिक्षर्थी परिक्षाओं में शामिल हों रहे है। महिदपुर विकासखंड में उत्कृष्ट उमावि एवं मॉडल में स्वाध्याय छात्र शामिल होंगे तथा इन दोनो परिक्षा केंद्रों को संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। हाईस्कूल परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो गई है तथा हायर सेकेन्ड्री परिक्षाऐं आज 6 फरवरी से प्रारंभ हो रही है परिक्षा का समय सुह 09 से 12 निर्घारित है। परिक्षा केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था कढ़ी नजर आई परिक्षार्थियों के साथ ही परिक्षा लेने वालें शिक्षको को भी परिक्षा कक्ष में मोबाईल ले जानें पर प्रतिबंध लगाया गया था सोमवार सुबह हाईस्कूल परिक्षा देने पहुॅचें सभी परिक्षार्थियों परिक्षा केंद्रों पर उत्साह देखनें को मिला तथा परिक्षा देकर बाहर आये परिक्षार्थी अपनें अपनें हल कियो गये प्रश्नों को मिलाते नजर आये।