सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार…सेटिंग का ऑडियो भी वाइरल …

मनावर । कहा जाता है कि सरपंच को काम करने के लिए पंचायत की आवश्यकता होती है लेकिन जो पंचायत सरपंच को काम करने के अधिकार देती है इस पंचायत को चूना लगाना कहां तक जायज है। इसी प्रकार का वाकया देखने को मिला है धार जिला अंतर्गत मनावर तहसील के उमरबन विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनखेड़ी में जहां सरपंच सचिव एवं ठेकेदार की मिली भगत के कारण ग्रामीणों की आवागमन का मार्ग जिसमें ना तो पीवीसी बिछाई जा रही है नहीं वाइब्रेटर चलाया जा रहा है।

…सुनिए सेटिंग का ऑडियो..ADIO

कैसा मार्ग निर्माण किया जा रहा है ना कोई गिट्टी का परिमाण है रेप के स्थान पर डस्ट चुरी का इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं कुछ पंचों की शिकायत पर जब मीडिया ने सरपंच का पक्ष जानना चाहा तो सरपंच कैमरे से आने से बच्चे वही ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार बहुत ही घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिम्मेदारों को इस और  ध्यान देना चाहिए ताकि शासन की राशि का दुरुपयोग बचा जा सके।

रिपोर्ट कोशिक पंडित