इंदौर के एमवाय में हरदा से लाई गई तीन घायल महिला

दोपहर में ही हरदा से इंदौर के एमवाय अस्पताल और भोपाल के एम्स में घायलों को पहुंचना शुरू कर दिया गया था। शाम होने तक यह मरीज इंदौर तथा भोपाल पहुंच चुके थे। शाम 6 बजे तक तीन महिला मरीज एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाए गए।

Author: Dainik Awantika