महाकाल में शिव नवरात्रि की तैयारियां शुरू, इस बार 29 फरवरी से पर्व शुरू मंदिर में रंगाई-पुताई से लेकर सफाई का कार्य शुरू होगा फिर रंगीन रोशनी
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शिवरात्रि महापर्व से पहले मनाए जाने वाले शिव नवरात्रि उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। देवी की तरह यहां नौ दिनों तक शिव की नवरात्रि मनाई जाती है।
महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि इस बार 29 फरवरी से शिव नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा। प्रतिदिन गर्भगृह में सुबह से दोपहर तक तो 11 ब्राह्मण अभिषेक-पूजन करेंगे। शाम को विभिन्न रूपों में भगवान का दिव्य शृंगार होगा। भगवान के साथ पंडे-पुजारी भी नवरात्रि में यहां रखते हैं उपवास
शिव नवरात्रि में भगवान का उपवास रहता है। क्योंकि सुबह की भोग आरती दोपहर बाद होती है। भगवान की दिनचर्या बदल जाती है। पंडे-पुजारी भी भगवान के साथ शिव नवरात्रि में उपवास रखते हैं। जिसका पारणा यानी समापन महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भोज के साथ किया जाता है। मंदिर में शिव नवरात्रि से पहले विशेष रूप से रंगाई-पुताई व सफाई कराई जाएगी। इसके बाद रंगीन रोशनी से सजावट की जाएगी। 29 फरवरी से शिवनवरात्रि लगेगी जिसका समापन महाशिवरात्रि पर्व पर होगा। पारंपरिक तैयारियां शुरू, कलेक्टर बैठक कर तय करेंगे दर्शन व्यवस्था
मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि शिव नवरात्रि व महाशिवरात्रि पर्व की प्रतिवर्ष की जाने वाली पारंपरिक तैयारियां तो समिति ने शुरू कर दी गई है। अब प्रबंध समिति की शीघ्र बैठक होगी व कलेक्टर की अध्यक्षता में दर्शन आदि व्यवस्था को लेकर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में प्रशासन के अफसर, पुलिस के अफसर से लेकर मंदिर समिति सदस्य भी मौजूद रहेंगे।