अनूपपुर रेंज में दो हाथियों ने जमाया डेरा,रात भर जागने को मजबूर ग्रामीण
अनूपपुर । जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत फुनगा एवं अनूपपुर इलाके में दो हाथियों ने अलग-अलग स्थान पर डेरा जमाया हुआ है जिससे ग्रामीण रात भर जाग कर रात बिताने को मजबूर हैं एक छोटा दो दांत वाला नर हाथी शनिवार की सुबह कोतमा रेंज की देवरी बीट अंतर्गत सेमरवार गांव में जंगल के किनारे स्थित किसानों के खेतों में लगी फसलों को खाता हुआ रविवार के पूरे दिन पास के ही जंगल में विश्राम कर रहा था जो देर रात सेमरवार गांव के किनारे किसानों के खेतों में लगे अनाज को अपना आहार बनाता हुआ ।
अनूपपुर रेंज के दैखल पश्चिम बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 409 में दिन में विश्राम करने बाद देर रात को मंटोलिया,चटुआ आदि गांव में विचरण करता हुआ सोमवार की सुबह से मंटोलिया एवं ठूठी के बीच जंगल में विश्राम कर रहा है । वही एक बड़ा दो दांत वाला नर हाथी निरंतर एक माह से वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोवरी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 302 ठेगरहा के जंगल में रविवार के दिन विश्राम करने बाद देर रात निकल कर गोबरी,ठेंगरहा,बांका,दुधमनिया कांसा होते हुए सोमवार की सुबह पहाड़ चढ़कर अंकुआ गांव के यादव मोहल्ला में पहुंचकर धीरे-धीरे चलते हुए डालाडीह के जंगल में रुका हुआ है । दोनों दलों के निरंतर विचरण करने के कारण ग्रामीण जन रात-रात भर जाग कर अपने घरों एवं खेतों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी दोनों हाथियों के निरंतर विचरण पर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए स्वयं भी जंगल के किनारे एवं गांव के बाहर बसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए हैं सोमवार की रात दोनों हाथियों का अलग-अलग समूह किस-किस गांव की ओर विचरण करेगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा ।