लूटपाट के इरादे से चाकू लेकर छुपा था बदमाश

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। बीती रात सर्कल भ्रमण के दौरान चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेंटपाल स्कूल के आगे पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास एक बदमाश चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस धरपकड़ के लिये ब्रिज के पास पहुंची और तलाश शुरू की। ब्रिज की दीवार की आड़ में एक बदमाश छुपा हुआ था। जिसे हिरासत में लिया गया और तलाशी ली गई तो उसमें पास से चाकू बरामद हो गया। थाने लाकर पूछताछ में उसका नाम प्रवीण उर्फ नानू पिता बनेसिंह पटेल निवासी खंडेलवाल नगर किराये के मकान नक्षत्र होटल के पास होना सामने आया। बदमाश ने कबूल किया कि वह चाकू से धमकाकर लोगों से लूटपाट करने के इरादे से छुपा था। पुलिस ने मामले में आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। फिर आरडी गार्डी कॉलेज से चोरी हुई बाइक
उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये पहुंचने वाले मरीजों के वाहन सुरक्षित दिखाई नहीं दे रहे है। आये दिन मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से दो पहिया वाहन चोरी होना सामने आ रहे है। मंगलवार रात ग्राम भान बडोदिया से अनिल पिता बाबूलाल विश्वकर्मा अपने परिजन का उपचार करने के लिये मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। उसने ओपीडी के सामने अपनी बाइक खड़ी की। कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। विदित हो कि हर 5-7 दिन में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से बाइक चोरी का मामला सामने आता है। पुलिस अब तक वाहन चोरी करने वालों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस की माने तो मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे कैमरे भी हमेशा बंद होना सामने आते है। पूर्व में कई बार प्रबंधन को कैमरे चालू करने के लिये कहा जा चुका है, पार्किंग वाले भी वाहन खड़ा करवाने के बाद ध्यान नहीं देते है। मेडिकल कॉलेज में दिन-रात मरीजों और उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में वाहन चोरों का सुराग मिल पाना मुश्किल हो रहा है

You may have missed