महाकाल मंदिर से श्रद्धालु का मोबाइल चोरी, प्लाट पर कब्जा करने की बात पर हुआ विवाद

उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मतांगना में ताहिर पिता शामत अली का प्लाट है, जिसके आसपास दीवार बनी हुई है। बुधवार को गांव में रहने वाले रूस्तम अली, नाहरू अली और तारा बी पति हैदर ने मिलकर प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसका विरोध ताहिर ने किया तो तीनों ने मिलकर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए दीवार तोड़कर नुकसान कर दिया। ताहिर अली ने मामले की शिकायत इंगोरिया थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 427, 506, 294, 34 में प्रकरण दर्ज किया ह
महाकाल मंदिर से श्रद्धालु का मोबाइल चोरी उज्जैन इंदौर के हीरानगर सुखलिया का रहने वाला रोशन पिता राधेश्याम मोर्य परिवार के साथ महाकाल लोक घूमने के साथ महाकाल मंदिर दर्शन करने परिवार के साथ आया था। गेट नंबर 10 से मंदिर में प्रवेश करते समय उसका मोबाइल अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया। उसने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। रोशन ने 4 फरवरी को हुई वारदात की शिकायत आॅनलाइन दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार रात मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। विदित हो कि महाकाल लोक और महाकाल मंदिर के आसपास आये दिन श्रद्धालुओं के साथ वारदात होना सामने आ रहा है। पुलिस मामलों में शिकायती आवेदन लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालु को जांच का आश्वासन देकर रवाना कर देती है। महिनों तक मामलों में प्रकरण दर्ज नहीं हो पाता है।

You may have missed