सूने मकान की खिड़की तोड़कर बदमाशों ने चुराया हजारों का सामान

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) खिड़की तोड़कर बदमाशों ने सूने मकान में बुधवार-गुरूवार रात चोरी को अंजाम देते हुए हजारों का सामान चोरी कर लिया। महिला ने पड़ोसी युवको पर शंका जताई है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।नीलगंगा थाना क्षेत्र के सुदर्शन नगर स्थित नागेश्वर गली में रहने वाली वर्षा पति संदीप जाधव बुधवार को पति के बाहर जाने पर अपने मायके धन्नालाल की चाल बच्चों के साथ चली गई थी। गुरूवार सुबह वापस लौटी और ताला खोला तो अलमारी खुली दिखाई दी। घरेलू सामान पंखे, गैस सिलेंडर, चूल्हा, पानी की मोटर, बर्तन, सोने की चेन और सूटकेस में रखे रूपये गायब दिखाई दिये। घर में आसपास देखने पर खिड़की टूटी दिखाई दी। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान सामने आया कि चोरों ने आभूषण नगदी सहित 70 हजार का सामान चोरी किया है। मामले में वर्षा ने अपने पड़ोस में वाले कुछ युवको पर शंका जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी होना सामने आ रहा है। पांच दिनों में चोरों ने नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्वर डिजायर के चार मकानों के साथ माधवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में बड़ी वारदात को दिया है। दोनों वारदातों के बाद बदमाशों के फुटेज भी सामने आये है, लेकिन अब पर पुलिस बदमाशों की पहचान नहीं कर पाई है।खाचरौद में बदमाशों ने चुराये लाखों के आभूषणहाऊसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे खाचरौद में भी 2 मकानों में चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आई है। यहां महेन्द्र पिता कोकसिंह तवंर का मकान बना हुआ है। वह परिवार के साथ 3 फरवरी से रिश्तेदारी में शादी होने पर गये थे। कुछ दिनों बाद उनकी बेटी का विवाह भी होना था। चोरों ने ताला तोड़कर 1.50 लाख रूपये नगद और बेटी की शादी के लिये बनवाये लाखों के आभूषण चोरी कर लिये। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आसपास कालोनी में कुछ ओर मकानों में वारदात की है। जिनके परिवारों के लौटने पर चोरी हुए सामान का आंकलन किया जाएगा।मोबाइल टॉवरों पर भी हुई वारदातचोरों ने बीती रात तराना थाना क्षेत्र के कनासिया चौपड़ा में एयर टेल टॉवर  से एबीया कार्ड चोरी कर लिया, जिससे नेटवर्क बाधित हो गया। मामले में टॉवर से जुड़े अधिकारी नंदू पिता सीतलाप्रसाद यादव निवासी श्रीराम कालोनी मक्सी ने शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने पंवासा थाना क्षेत्र के ब्यावरा मक्सीरोड पर गब्बर पटेल के खेत में लगे इंडस टॉवर में लगी 24 सेल की बेट्री के साथ केबल चोरी कर ली। पंवासा पुलिस ने कालू उर्फ लाखन पिता भगवानसिंह पंवार की शिकायत पर ममला दर्ज कर 2 संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।