तीसरे दिन अंग्रेजी के पेपर में भी एक परीक्षार्थी रहा अनुपस्थित
रुनिजा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के अंतर्गत छात्रों को कठिन लगने वाला अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधायलय के रूनीजा परीक्षा केंद्र पर तीसरे दिवस अंग्रेजी के प्रश्न पत्र पर भी एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए परीक्षा केंद्र के कार्यालय प्रमुख दीपक चौहान ने बताया कि 8 फरवरी को तीसरे दिवस कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ। रुणीजा परीक्षा केंद्र पर बालोदालक्खा , रुनीजा एवं एक प्राइवेट विद्यालय ओएसिस एकेडमी के 147 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। लेकिन 8 फरवरी गुरुवार को भी एक परीक्षार्थी इस मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहा। कुल 146 छात्रो ने परीक्षा दी। इधर परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से खुशी-खुशी बाहर निकले छात्र रवि चोधरी , भारत राठौड़ , भूपेंद्र सिंह , मधुबाला चोधरी , टिंकू हारोड , ज्योति परमार ,राधिका भाटी, राज परमार आदि इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के द्वारा परीक्षा में हमारे लिए कुछ कठोर नियम बनाए गए हैं। लेकिन इन कठोर नियमों के बीच हमारे लिए एक राहत भरी कि अच्छी बात यह है कि अभी तक जितने भी प्रश्न पत्र हुए हैं ।वे सभी बहुत ही सरल व आसान रहे। यदि इसी प्रकार सभी प्रश्न पत्र सरल आते रहे तो हम लोग एक अच्छे प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होंगे।