यातायात नियमों के संबंध में लोगों को किया जागरूक

ब्यावरा। राजगढ़ जिले में ब्यावरा रऊडढ श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे टीम के साथ थाना करनवास पुलिस ने यातायात नियमों के संबंध में लोगों को पंपलेट एवं बैनर लगाकर स्टीकर एवं रेडियम लगाकर जागरूक किया और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी ।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक माया निगम, सैनिक मुकेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Author: Dainik Awantika