विद्युत सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन में दी सुरक्षा की जानकारी
महिदपुर। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इन्दौर प्रबंध निदेशक निदेर्शानुसार महिदपुर संभाग के तहत आने वाले लाईन कर्मियों/श्रमिकों के लिए बिजली सुरक्षा जागरुकता को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत दिवस आयोजित हुआ जिसका मूलमंत्र सर्वप्रथम सुरक्षा था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मास्टर ट्रेनर आर.एन. व्यास थे अध्यक्षता (संचा./संधा.) संभाग महिदपुर कार्यपालन यंत्री ए.के. शर्मा द्वारा की गई। विशेष अतिथी अनिल निगुडकर सहायक यंत्री (एसटीएम) उज्जैन, शैलेन्द्र कुल्मी, गजानंद रामी उज्जैन सहज योग थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ करते हुए परंपरानुसार सभी अतिथीयों का पुष्पमालाओं से सम्मान कर्मचरियों के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र शुभारंभ करते हुए इसकी रुपरेखा एवं उपयोगिता को लेकर नोडल अधिकारी हेमेश बंसल सहायक यंत्री उपसंभाग महिदपुर द्वारा कार्यक्षेत्र में सुरक्षा उपकरणों के समुचित उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान कर इस सत्र का शुभारंभ किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यपालन यंत्री ए.के. शर्मा द्वारा अपने उदबोधन में सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को शून्य स्तर पर ले जाने का संदेश दिया गया तो वहीं मुख्य अतिथि मास्टर ट्रेनर आर.एन.व्यास के द्वारा भी प्रमुख रुप से सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर सहज योग परिवार उज्जैन की टीम के शेलेंद्र कुल्मी उज्जैन एवं गजानंद रामी उज्जैन द्वारा स्ट्रेस मेनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी जाकर तनाव मुक्त रहने और जीवन शैली को उत्कृष्ट करने का मंत्र दिया गया तथा जीवन में सहज योग को अपनानें हेतु अवगत कराया गया जिससे की कार्यक्षेत्र में काम करनें के दौरान तनाव रहित रहनें से दुर्घटनाओं के होनें की संभावना शून्य हो जाती है।
इसी के साथ ही हेमन्त चैहान कनिष्ठ यंत्री घोंसला, पलाश साहु कनिष्ठ यंत्री महिदपुर रोड़, एवं शरद राय वर्मा कनिष्ठ यंत्री महिदपुर ग्रामीण द्वारा भी सुरक्षा उपकरणों का समुचित उपयोग एवं विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लाईन कर्मियों को ड्रेस का कपड़ा, डिस्चार्ज राड़ एवं कार्य के दौरान सुरक्षा हेतु मार्ग दर्शिका का वितरण किया गया तथा उपस्थित कर्मचारियों को शून्य दुर्घटना हेतु सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में महिदपुर संभाग के समस्त वितरण केन्द्र के अधिकारी, लाईनकर्मी, आउटसोर्स श्रमिकों सहित लगभग 200 कर्मचारी उपस्थित रहे संचालन राजकुमार तिवारी नें किया एवं आभार बाबुलाल मालवीय परीक्षण सहायक द्वारा व्यक्त किया गया।