कान्हा वाटिका परिसर से 2 नाबालिगों ने उड़ाया लेडिस पर्स -आभूषणों के साथ 90 हजार रूपये और रखे थे लिफाफे

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र के विवाह सामरोह के दौरान कान्हा वाटिका परिसर से आभूषणों के साथ 90 हजार रूपये और लिफाफों से भरा लेडिस पर्स चोरी हो गया। वारदात के बाद 2 नाबालिगों के फुटेज सामने आये है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया हे।महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाले कृष्ण पिता अंबालाल निगम सेवानिवृत्त शिक्षक है। 8 फरवरी को उनके पुत्र नवनीत का विवाह इंदौररोड कान्हा वाटिका परिसर में रखा गया था। इस दौरान मेहमानों और परिचितों द्वारा उपहार के रूप में दिये गये लिफाफे उनकी बेटी निधि निगम ने अपने पर्स में रखे सोने के मंगलसूत्र, अंगूठी और 90 हजार रूपये के साथ रख लिये थे। रात 11.30 बजे मेहमानों से मिलने और उन्हे बिदाई देने के दौरान निधि ने अपना पर्स समीप बने छोटे स्टेज पर पलभर के लिये रखा। उसी दौरान पर्स गायब हो गया। मामले का पता चलते ही हडकंप मच गया। पर्स चोरी करने वाले की तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आभूषण, रूपयों और लिफाफे से भरा पर्स चोरी होने की घटना से नानाखेड़ा पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस रात में कान्हा वाटिका पहुंची। जहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक नाबालिग पीछे के रास्ते से पर्स लेकर जाता दिखाई दिया। उसका दूसरा साथी बाहर खड़ा था। दोनों वारदात के बाद तेजीी से निकल गये। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में चोरी का प्र्रकरण दर्ज कर दोनों नाबालिगों की पहचान के प्रयास शुरू किये है। 10 दिनों पहले नागदा में बायपास रोड पर होटल में आयोजित विवाह कार्यक्रम के दौरान आभूषण और रूपयों से भरा बेग चोरी हो गया था। मामले में श्याम पोरवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके बेटे अंकित का विवाह था और बेग उनकी पत्नी के पास था। उस दौरान भी फुटेज में नाबालिग और एक वाहन दिखाई दिया था। जिसमें नाबालिग वारदात के बाद सवार होकर भाग था।