मांगलिया डिपो से रतलाम जा भेजा था टैंकर डिजीटल लॉक तोड़कर डीजल चुरा रहे थे ड्रायवर-क्लीनर -मौके पर कमरे में मिले तीन ड्रम, सूचना पर पंथपिपलाई पहुंची थी पुलिस
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) मांगलिया डिपो से रवाना होने वाले टैंकरो से पेट्रोल-डीजल चोरी किये जाने का बड़ा मामला शुक्रवार दोपहर सामने आया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वारदात को डिजीटल लॉक तोड़कर अंजाम दिया जा रहा था। पंथपिपलाई इंदौर-उज्जैन बार्डर पर यथार्थ फिलिंग स्टेशन का संचालन करने वाला देवेश शर्मा दोपहर में बैंक जा रहे थे, उन्होने पंथपिपलाई के समीप सड़क से कुछ दूरी पर कच्चे मार्ग पर ग्रीन नेट के पीछे डीजल टैंकर को खड़ा देखा। जहां मकान बना हुआ था। डीजल चोरी की शंका पर उन्होने गांव वालों के साथ नानाखेड़ा थाना पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सूचना दी। पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन अध्यक्ष रवि लोहिया मौके पर पहुंचे। नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल भी टीम के साथ पहुंच गये थे। जांच के दौरान मामला डीजल चोरी का होना सामने आया। मकान में तीन ड्रम रखे मिले। जिसमें टैंकर से डीजल चोरी कर भरा जा रहा था। पुलिस ने मौके से ड्रायवर राकेश परिहार, क्लीनर राकेश गुलेरिया निवासी इंदौर और मकान की चौकीदारी करने वाले छोटेलाल को हिरासत में लेकर टैंकर को थाने पहुंचाया। मामले में मांगलिया स्टेशन से जुड़े कवंलजीत छाबड़ा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जिसमें सामने आया कि वारदात को लियाकत के कहने पर कर रहे थे।रेलवे डिपो रतलाम रवाना हुआ था टैंकर टीआई कमल निगवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डीजल टैंकर क्रमांक एमपी 41 एचए 0646 इंदौर मांगलिया स्टेशन से रतलाम रेलवे डिपो के लिये रवाना किया गया था। पंथपिपलाई में टैंकर का डिजीटल लॉक काटकर डीजल चोरी करना सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के सचिव गोपाल महेश्वरी ने बताया कि टैंकर पर डिजीटल लॉक होता है। जिसकी जियो ट्रेकिंग होती है। जिस पार्टी के यहां टैंकर पहुंचता है, वहीं लॉक खोला जाता है। टैंकर के लॉक का नकुचा तोड़कर प्लेट को काटा गया है। ऐसे वारदात में हो सकती है बड़ी घटना एसोसिएशन के रवि लोहिया ने बताया कि पेट्रोल-डीजल टैंकर से इस तरह चोरी की वारदात में बड़ी घटना होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आगजनी के साथ विस्फोट की स्थिति भी बन सकती है। पिछले कुछ माह से पंथपिपलाई में इस तरह की चोरी का अंजमा दिया जा रहा था। जिस पर यथार्थ फिलिंग स्टेशन के देवेश शर्मा की नजर थी। उन्ही की सूचना पर मामला उजागर हुआ है।