शादी समारोह से बेग उड़ाने वाली नाबालिगों की गैंग सक्रिय -पुलिस सामुदायिक भवन में वारदात, ड्रोन कैमरे में हुआ कैद मामला
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) शादी समारोह के दौरान दुल्हा-दुल्हान के स्टेज से बेग उड़ाने वाली नाबालिगों की गैंग सक्रिय दिखाई दे रही है। 2 दिन में दो वारदात सामने आ चुकी है। दोनों वारदात के बाद बेग लेकर भागने वाले नाबालिगों के फुटेज भी सामने आये है। लेकिन पुलिस गैंग में शामिल बच्चों तक नहीं पहुंच पा रही है। सांई विहार कालोनी में रहने वाले हेमराज पिता सिद्धनाथ मालवीय ने अपने पुत्र की शादी का समारोह देवासरोड स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में रखा था। शुक्रवार रात रिशेप्शन के बाद परिवार के सदस्य स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के साथ फोटो शूट करा रहे थे। वहीं पर परिवार और रिश्तेदारों द्वारा उपहार स्वरूप दिये लिफाफों और रूपयों से भरा बेग भी रखा था। सभी की फोटो शूट के दौरान नजर सामने थी। उसी दौरान पीछे से बेग गायब हो गया। कुछ देर बाद बेग चोरी होने का पता चला तो हडकंप मच गया। बेग में लिफाफो के साथ 30 हजार रूपये नगद रखे थे। मामले की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने हेमराज मालवीय से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की और फोटो सेशन लिये गये फोटो को देखा गया। समारोह में ड्रोन से भी फोटो शूट किये जा रहे थे। जिसके फुटेज देखे गये तो उसमें एक नाबालिग सूट-बूट पहना फोटो सेशन के दौरान स्टेज पर दिखाई दिया, जो सबसे पीछे दुल्हा-दुल्हन की कुर्सी के पीछे से बेग उठाकर तेजी के साथ बाहर निकालता दिखाई दिया। रात में देवासरोड और आसपास के क्षेत्र में नाबालिग की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस सामुदायिक भवन में हुई बेग चोरी की वारदात से पहले गुरूवार-शुक्रवार रात नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौररोड स्थित कान्हा वाटिका में सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीकृष्ण निगम निवासी महाकाल वाणिज्य के पुत्र नवनीत के विवाह समारोह से बेग चोरी हो गया था। जिसमें 90 हजार रूपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी रखे थे। बेग सेवानिवृत्त शिक्षक की बेटी निधि के पास था। मेहमानों की बिदाई के दौरान वारदात हो गई थी। कान्हा वाटिका में लगे कैमरों के फुटेज देखे तो एक नाबालिग बेग लेकर जाता दिखाई दिया। वह जिस स्थान पर खाना बना रहा था, उस और तेजी से भाग रहा था। उसका दूसरा साथी बाहर खड़ा था, दोनों बेग लेकर अंधेरे में ओझल हो गये थे। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामले में श्रीकृष्ण निगम की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। नागदा में फोर व्हीलर में चढ़ा दिखा नाबालिग शहर में 2 दिन में हुई 2 वारदात से 10 दिन पहले नागदा के बायपास मार्ग पर होटल में श्याम पोरवाल ने अपने पुत्र अंकित का विवाह समारोह आयोजित किया था। इस दौरान उनकी पत्नी के पास रखा बेग चोरी हो गया था। नागदा पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल में लगे कैमरे देखे थे। जिसमें एक नाबालिग बाहर निकलता और सामने से धीरे-धीरे चल ही फोर व्हीलर में चढ़ता दिखा था। पुलिस को गाड़ी का नबंर स्पष्ट नहीं दिख पाया था। माना जा रहा है कि शादी समारोह में वारदात करने वाली गैंग के नाबालिगों के साथ उनके परिजन भी शामिल है। जो बाहर से आकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। वर्तमान में सामने आई वारदातों से पहले भी विवाह समारोह के दौरान आभूषण, लिफाफो और रूपयों से भरे बेग चोरी हो चुके है। जिसमें कढ़िया और सासी गैंग नाबालिगों का हाथ होना समने आया था। कुछ वारदातों में पुलिस को सफलता भी मिली थी।