शराब के नशे में पहुंचे युवक महाकाल…हुई मारपीट

उज्जैन।  महाकाल मंद्दिर  में शराब पीकर पहुंचे दो युवको ने गणेश मंडपम् में जमकर हंगामा मचाया। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो शराबियो सुरक्षाकर्मि के साथ मारपीट शुरू करदी वाही जान से  मारने की धमकी दी। इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों के खिलाफ महाकाल थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

घटना शुक्रवार की शयन आरती की है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऐसे वि​वाद और मारपीट से मंदिर सहित शहर की छवि धूमिल होती है। इस और जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

Author: Dainik Awantika