महाकाल मंदिर में विवाद करने वालों पर केस दर्ज

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) शुक्रवार को महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान गणेश मंडपम में शराब पीकर पहुंचे युवको के बीच विवाद हो गया था। दोनों को सुरक्षागार्डो ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होने गार्डो के साथ भी हाथपाई की। मंदिर में शराब पीकर पहुंचे युवको के विवाद करने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर मंदिर समिति ने संज्ञान लिया और युवको के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के आदेश जारी किये। मंदिर के कर्मचारी हितेश पिता मुकेश सोनपरत ने महाकाल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दजर् कराई। युवक देवास के रहने वाले सामने आये है। जिनकी तलाश के लिये पुलिस की एक टीम देवास जा सकती है।

Author: Dainik Awantika