सात दिन के लिये 2 आरक्षको को थाने से हटाया

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) चिमनगंज थाने पर पदस्थ आरक्षक योगेश शर्मा और मनोज मोहबे की शनिवार रात नाइट ड्युटी थी। दोनों का पाइंट इंदिरानगर में लगा था। सर्कल अधिकारी भ्रमण पर इंदिरानगर पहुंचे तो दोनों गायब होना सामने आये। जवाब तलब करने पर दोनों ने सर्कल अधिकारी से अभ्रदता की। जिसकी खबर वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो दोनों को सात दिनों के लिये थाने से हटा दिया गया। योगश शर्मा को महाकाल मंदिर चौकी भेजा गया है। वहीं मनोज को पंवासा थाने पर अटैच किया गया।

Author: Dainik Awantika