टोल प्लाजा पर डकैती की बना रहे थे योजना

उज्जैन। हथियारों से लैस होकर टोल नाके पर धावा बोलने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने वारदात से पहले ही पकड़ लिया। उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट और डकैती की योजना का मामला दर्ज किया गया है। महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि सोमवार-मंगलवार रात सूचना मिली थी कि उजडखेड़ा साकेतधाम रघुनाथ मंदिर के सामने बनी टापरी में कुछ बदमाश छुपकर बैठे है। जिनके पास हथियार है।

Author: Dainik Awantika