भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
ब्यावरा :- राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में आज भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष राम जगदीश दांगी के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम कार्यालय में न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा, उक्त ज्ञापन में किसानो की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन महाशक्ति ने सरकार से मांग करते हुए बताया कि चुनाव के पूर्व सरकार ने किसानों से 2700 रूपये के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का वादा किया था मगर अब 2275 रूपये के भाव से पंजीयन हो रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए रखा जाए, वर्ष 2022 में जो सोयाबीन का बीमा किसानों को मिलना था वह अभी तक नहीं दिया गया उसे भी दिया जाए,
गौमाता की हो रही दुर्दशा को लेकर आपने कहा कि किसानो को गौ संरक्षण हेतु प्रति माह 1500 रूपये दिए जाएं, एमएसपी पर कानून गारंटी लागू किया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया, सरकार ने किसानो को गिरफ्तार किया उनको तत्काल रिहा किया जाए, सरकार यदि उक्त मांगो का शीघ्र निराकरण नहीं करती है तो भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति किसानों के हित में अपना संघर्ष जारी रखेगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।