हिरासत में संदेही पति 2-घर के बाहर बैठी मासूम बच्चियां किराये के कमरे में मिली लाश, मासूम बोली मम्मी को पापा ने मारा -विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, पोस्टमार्टम से होगा मामले का खुलासा

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। किराये के मकान में रहने वाले महिला-पुरूष में विवाद की सोमवार शाम खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। कमरे में महिला मृत पड़ी मिली, युवक नशे की हालत में था। 2 मासूम बच्चियां घर के बाहर बैठी थी। पुलिस ने शव बरामद कर मामला जांच में लिया है। महिला की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा। फिलहाल शव जिला अस्पताल शव परीक्षण कक्ष में रखा गया है। दोनों लिवइन में रहना सामने आये है।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के बिलोटीपुरा में रूपसिंह दरबार के मकान में कुछ दिनों पहले दीपक बैरवा ने कमरा किराये से लिया था। जहां वह पत्नी मोना 24 वर्ष, 2 मासूम नंदनी 6 वर्ष और कृतिका डेढ़ वर्ष के साथ रहने आया। सोमवार शाम 7 बजे डायल हंड्रेड पर कॉल आया कि पति-पत्नी में विवाद हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में महिला मृत पड़ी थी। पति नशे की हालत में था। पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की आशंका में दीपक को हिरासत में लिया गया और मृतिका मोना का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया गया। माना जा रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। मामले में सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दोनों का पूर्व में एक-एक विवाह हो चुुका है। कुछ साल से वह साथ रह रहे थे और सड़क पर जीवन ज्ञापन कर रहे थे। कुछ दिनों पहले ही कमरा किराये से लिया था। महिला पति बताया जा रहा युवक नशे का आदी है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला की मौत का कारण सामने आ पायेगा।
मासूम बोली भांग खिलाई, मम्मी को मारा
पुलिस के पहुंचने पर मृतिका की 6 वर्षीय बेटी नंदनी अपनी डेढ़ वर्षीय बहन कृतिका को लेकर घर के बाहर ओटले पर बैठी थी। उसने बताया कि पापा ने भांग खिला दी थी, उसे चक्कर भी आने लगे थे। मम्मी का मारा था। मासूम नंदनी का कहना था कि दानीगेट पर मामा रहते है, नानी शांतिनगर में रहती है। मासूम का कहना था कि मम्मी को मारने वाले पापा नहीं है। पापा गांव में रहते है। मासूमों बच्चियों को बाहर बैठा देख और घटना के बाद पुलिस के आने पर आसपास के लोगों ने दोनों मासूमों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करते हुए खाने की व्यवस्था। मकान मालिक रूपसिंह दरबार भी मौके पर आ गया था। पूरे मामले का लेकर थाना प्रभारी राकेश भारती का कहना था कि जांच और पूछताछ के बाद ही मामले की स्पष्ट स्थिति सामने आ पायेगी।