तीन साल सलाखों में रहेगा चेन झपटने वाला इंदौरी बदमाश

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। बाइक पर सवार होकर महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाले इंदौरी बदमाश को न्यायालय ने वारदातो का दोषी करार देते हुए 3 साल सलाखों में भेजने की सजा सुनाई है। बदमाश को बड़नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर नानाखेड़ा थाना पुलिस को सौंपा था। इंदौर के खजराना क्षेत्र की जाल्ला कालोनी हाल मुकाम रेलवे स्टेशन रोड पालिया थाना हातोद में रहने वाला सिकंदर पिता रमजान खां ने 22 सितंबर 2021 को परिहार गार्डन के पास रांग साइड बाइक से आकर शिक्षिका के लगे से सोने की चेन झपट ली थी। बदमाश ने दूसरी वारदात 13 मई 2022 को नानाखेड़ा क्षेत्र में रात के समय टहलने निकले दंपत्ति के साथ वारदात को अंजाम देते हुए महिला के गले से चेन स्नेचिंग की थी। तीसरी वारदात 19 अगस्त 2022 को नानाखेड़ा में दादी के साथ मंदिर जा रही युवती के गले से चेन खींच ली थी। तीनों वारदातों में नानाखेड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इसी दौरान बड़नगर पुलिस ने बदमाश को वारदात का प्रयास करते समय पकड़ लिया था और हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसमें नानाखेड़ा क्षेत्र में हुई तीनों स्नेचिंग का खुलासा हो गया था। नानाखेड़ा पुलिस ने तीनों मामलों में बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। सुनवाई पूरी होने पर न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमति पल्लवी ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को 3 साल की सजा के साथ 15 सौ रूपये अर्थदंड से दंडित किया है। मामले की जानकारी देते हुए जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि प्रकरण में अभियोजन का संचालन संजय सुनहरे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा किया।