खेत मालिक की लापरवाही से हुई थी ग्रामीण की मौत

दैनिक अवंतिका उज्जैन। खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम नावटिया में 13 जनवरी को शिवनारायण पिता नागू बोडाना की लाश खेत के पास मिली थी। मामला करंट लगने से मौत होने का सामने आया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जिसमें सामने आया कि शिवनारायण और मुन्नालाल का खेत पास-पास है। मुन्नालाल ने फसल को नुकसान पहुंचने वाले घोड़ारोज को भगाने के लिये खेत की मेड पर बिजली के तार लगाकर करंट छोडा था। जिसके चलते शिवनारायण की मौत हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ धारा 304-ए का प्रकरण दर्ज किया है।मक्सीरोड पर 2 दुर्घटना में महिला सहित 3 घायल उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सीरोड स्थित प्रवाह पेट्रोल पंप के सामने और तिरूपति कोल्ड स्टोरेज के पास 2 अज्ञात बाइक से हुई दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप के पास आरती देवी पति सुबेलाल 45 वर्ष निवासी बिहारी कालोनी पांड्याखेड़ी घायल हुई है। वहीं तिरूपति कोल्ड स्टोर के पास इमरान पिता जुनैल खां 31 वर्ष और जुनैल पिता बाबू खां निवासी सेमदिया घायल हुए है। दोनों पिता-पुत्र बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी थी। दोनों मामलों में दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया गया है। अज्ञात बाइक चालको की तलाश में दुर्घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये है। जिसके आधर पर तलाश की जा रही है।ढाबे के पीछे बैठकर खेल रहे थे जुआ उज्जैन। राघवी थाना क्षेत्र के गा्रम जगोटी में ढाबे के पीछे बैठकर 4-5 युवक ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। मामले की सूचना मिलने पर एसआई अशोक कुमार बैरागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर रायसिंह, राजेश, लालसिंह बागरी और बाबूलाल को हिरासत में लिया। मौके से ताश पत्ती के साथ 9 हजार 400 रूपये नगद, मोबाइल बरामद किया गया। मामले में सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से जुआ खेलने वालों को जमानत पर रिहा किया गया है।