शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए अभियान की शुरुआत आज से
इंदौर। शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए अभियान की शुरुआत आज से हो गई है। अगले दो से तीन महीने में करीब 25 हजार घरों की छतों पर बिजली बनना शुरू हो जाएगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक करोड़ घरों की छतों पर बिजली बनाने के अभियान को आगे बढ़ाएगा। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर से बिजली बनाने की घोषणा की थी।
इसके साथ ही इंदौर प्रदेश का पहला सोलर सिटी बन जाएगा। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार बैठकों का दौर भी जारी है..इधर इंदौर शहर में हर घर सोलर अभियान के तहत स्मार्ट सिटी कंपनी शहर के 25 हजार घरों की छतों पर सौर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के संयंत्र लगाएगी। इससे शहर की स्वच्छता में मदद मिलेगी और बिजली की खपत भी कम हो सकेगी। अधिकारियों का दावा है, 25 हजार घरों से करीब 75 मेगावाट बिजली पैदा होगी, जिससे करीब 6-7 करोड़ रुपये का बिजली बिल बचेगा..इंदौर निगम ने सौर ऊर्जा के विकास के लिए एक तीन चरणीय योजना बनाई है। पहले चरण में मई 2024 तक 90 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। दूसरे चरण में मार्च 2025 तक शहर में कुल 200 मेगावॉट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। और तीसरे चरण में मार्च 2026 से मार्च 2027 तक और 100 मेगावॉट के प्लांट लगाए जाएंगे।