घर में मृत मिली महिला की आज आयेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट -शरीर में मिला अल्कोहल, पति से हिरासत में पूछताछ

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) बिलोटीपुरा में किराये के मकान में मृत मिली महिला का मंगलवार सुबह 2 डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। महिला के शरीर अल्कोहल होना सामने आया, जिसके चलते मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। डॉक्टर आज पुलिस को रिपोर्ट सौंप सकते है।सोमवार शाम को बिलोटीपुरा में पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना डायल हंड्रेड पहुंची थी। घर में महिला मृत अवस्था में मिली थी। पति भी शराब के नशे में था। विवाद में हत्या करने की आशंका के चलते पति को हिरासत में लिया गया और मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल भेजा गया। मंगलवार सुबह महिला चिकित्सक डॉ. निधि शर्मा और डॉ. भोजराज शर्मा की  पैनल ने पोस्टमार्टम किया। महिला ने भी शराब पी थी और शरीर में अल्कोहल होना पाया गया। लेकिन मौत की सही वजह डॉक्टर स्पष्ट नहीं पाये। बिसरा जांच के लिये भेजा गया। टींआई राकेश भारती ने बताया कि संभवत: बुधवार को डॉक्टर अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप देगें। उसके बाद पता चल पायेगा कि महिला के साथ किस तरह की घटना हुई है। मृतिका मोना 2 मासूम बेटियों की मां थी। उसने अपने पति को छोड़ दिया था और दीपक जाटवा के साथ पिछले चार-पांच साल से रह रही थी। दोनों शराब का नशा करते थे। संदेह के आधार पर पति को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ में मंगलवार शाम तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था। उसका कहना था कि मोना ने अधिक शराब पी थी। जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। मासूम बेटी ने लगाये थे मारपीट के आरोपविवाद की सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद मोना की दोनों मासूम बेटियां के बाहर ओटले पर बैठी मिली थी। सात वर्षीय नंदनी और डेढ़ वर्षीय कृतिका की देखभाल आसपास के लोग कर रहे थे। नंदनी ने पूछताछ में बताया था कि यह मेरे पापा नहीं है। पापा गांव में रहते है। लेकिन इसे ही पापा बोलती हूं। पापा ने शराब पी थी, मम्मी को मारा था। उन्हे भी भांग खिला दी थी। मुझे चक्कर आने लगे थे। नंदनी द्वारा मारपीट होना बताने पर पति पर हत्या की आशंका गहरा गई। लेकिन मृतिका मोना पर चोंट का निशान नहीं मिला था। सिर्फ हल्की चोंट गले के ऊपरी हिस्से पर थी।