संत उमेश नाथ महाराज राज्यसभा के लिए उम्मीदवार….

उज्जैन। मध्य प्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराए जाने हैं। मध्य प्रदेश से बीजेपी ने राज्य की खाली पांच सीटों के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) के अलावा तीन और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

उज्जैन के वाल्मीकि आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर हैं…

उज्जैन के वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज को बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। उमेश नाथ जी महाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनके पास आरएसएस प्रमुख से लेकर अमित शाह तक आशीर्वाद लेने आ चुके हैं। सिंहस्थ कुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संत उमेश नाथ जी महाराज के साथ समरसता नहान भी किया था।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय समिति ने मध्यप्रदेश के लिए राज्यसभा सीट की घोषणा की। इसमें वाल्मीकि समाज से आने वाले संत उमेश नाथ महाराज का नाम घोषित किया। इसके साथ मध्य प्रदेश से डॉ एल मरुगन माया नारोलिया ,बंसीलाल गुर्जर के नाम शामिल है।