पढ़ाई कें तनाव में छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बी फार्मा कर चुका छात्र नीट की तैयारी कर रहा था, कुछ दिनों से वह पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहने लगा था। मंगलवार दोपहर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोस्तों को मोबाइल पर जानकारी दी। दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के मौत हो गई।पंवासा थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि ताजपुर में रहने वाले हर्षित पिता प्रकाश 19 वर्ष द्वारा मंगलवार दोपहर जहरीला पदार्थ खाने पर जानकारी मिलने पर पुलिस शाम को बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची थी। जहां हालत गंभीर देख उसके वीडियोग्राफी बयान दर्ज किये गये। जिसमें उसका कहना था कि पढ़ाई का तनाव अधिक होने से परेशान हो गया था। लेकिन वह किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहता है। उसने खुद जहरीला पदार्थ खाया है। बयान दर्ज कर डॉक्टरों से संपर्क किया गया। इस दौरान सामने आया कि हालत चिंताजनक है। पुलिस ने मामला जांच में लिया था, तभी बुधवार तड़के खबर मिली कि हर्षित की मौत हो गई। निजी अस्पताल से शव जिला अस्पताल लाया गया और मामले में मर्ग कायम कर दोपहर में पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि हर्षित का एक भाई ओर है। पिता खेती का काम करते है। मंगलवार को पिता और माता दोनों उज्जैन गये थे, उसी दौरान हर्षित ने आत्मघाती कदम उठाया। वह पढ़ाई में अच्छा था और बी फार्मा कर चुका था। अब नीट की तैयारी कर रहा था।