आंशकित तीसरी लहर से बचाव हेतु मुख्य सचिव ने की वर्चुअल समीक्षा
ब्रह्मास्त्र इंदौर। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से बचाव हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के कमिश्नर एवं कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान इंदौर कमिश्नर कार्यालय से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर्स को पीपीटी के माध्यम से कोरोना की तीसरी लहर से लोक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये जरूरी संसाधनों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू,एचडीयू बेड, पीआईसीयू बेड की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। अस्पतालों में लगाये जा रहे उपकरणों का इलेक्ट्रीकल सेफ्टी ऑडिट भी अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि जरूरी दवाईयां एवं मानव संसाधनों की आपूर्ति अभी से ही सुनिश्चित कर ली जाए। कोरोना से जन सुरक्षा हेतु नियमित रूप से अस्पतालों में मौक ड्रिल्स चलाये जाएं एवं मॉक ड्रिल के दौरान पाई गयी कमियों को आगामी पांच दिवसों में दूर करना सुनिश्चित किया जाए।
एसीएस स्वास्थ्य श्री सुलेमान ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की नियमित समीक्षा की जाये। इसी के साथ पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड सेम्पलिंग एवं टेस्टिंग से संबंधित जानकारी नियमित रूप से सार्थक पोर्टल पर दर्ज की जाए।