वसंत के आगमन के साथ आम पर आई मोर की बहार

रुनीजा। 14 फरवरी को ऋतुओं के राजा वसंत का झूम के आया । ा्रकति ने भी गुलाबी ठंड के साथ रंग बी रंगों फूलो से वसुंधरा का श्रंगार कर वसंत ऋतु का स्वागत किया।जगह जगह ज्ञान की देवी माता सरस्वती के पूजन के दौर चले खेतो में सरसों के फूलों की बहार के साथ आम के पेड़ों पर भी( मोर) फूलो की बहार छाने लगी ओर बसंत के साथ फागुन की मस्ती भरे पर्व का भी आगाज होंने वाला है।

Author: Dainik Awantika