शहीदों को याद करो,,,वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के खिलाफ,,,

उज्जैन। पुलवामा में 14 फरवरी को हमारे सैनिकों के द्वारा किए गए बलिदान को याद करते हुए शहर के युवा संगठन ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए शहीदों का स्मरण कर उन्हें सच्चे मन से पुष्पांजलि अर्पित की । ढाचा भवन क्षेत्र में युवा दुर्गा रौनक गुर्जर महा संगठन द्वारा पूर्ण आस्था के साथ शहीद दिवस का आयोजन किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे । युवाओं को देश की रक्षा और समाज के प्रति अपने दायित्व को समझाते हुए युवा नेता रौनक ने कहां की 14 फरवरी सिर्फ वैलेंटाइन डे नहीं है । हमको यह भी याद रखना होगा कि आज से 5 वर्ष पूर्व 2019 में हमारे सैनिक जवानों नें पुलवामा हमले में अपने प्राण त्याग दिए थे । आपने कहा कि उन बलिदानियों को हमें याद करना चाहिए रौनक गुर्जर ने यह भी बताया कि 2019 में 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे की खुशी के बीच जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग काफिले पर हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे । आपने कहा कि उन जवानों की शहादत को याद करना चाहिए ना कि विदेशी संस्कृति को अपनाकर वैलेंटाइन डे बनाना जरूरी नहीं हैं रिपोर्ट विकास त्रिवेदी