सिंथेटिक्स चौराहा पर बोलेरो मे भरी मिली अवैध शराब
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बोलेरो में अवैध शराब भरी होने और उज्जैन की ओर आने की खबर मिलने पर पंवासा पुलिस ने श्री सिंथेटिक्स चौराहा पर घेराबंदी की। बोलेरो रोकने और तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब भरी होना सामने आया। चालक को हिरासत में लेकर बोलेरो को जप्त किया गया। मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर चालक को पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।पंवासा थाना एसआई मितेश मिठौरे ने बताया कि गुरूवार दोपहर को मुखबीर से सूचना मिली कि बोलेरो क्रमांक एमपी 65 सी 2876 मक्सीरोड से गुजरने वाली है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। सूचना पर श्री सिंथेटिक्स के पार आश्रम के सामने चैकिंग शुरू की गई। बोलेरो के आने पर उसे रोका गया और तलाशी ली गई तो उसमें देशी शराब भरी होना सामने आई। चालक नारायण पिता देवीलाल व्यास 31 वर्ष निवासी जीरो पाइंट के पास को हिरासत में लिया गया। बोलेरो जब्त कर थाने लाया गया। जहां सामने आया कि शराब 350 क्वार्टर है, जिसकी कीमत 25 हजार के लगभग है। मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपित चालक को न्यायालय में पेश किया। जहां से एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि शराब कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।