रात 11.30 बजे कंचनपुरा यादव टेंट हाऊस में लगी भीषण आग -चौकीदार झुलसा, 3 फायर फायटर ने पाया काबू, लाखों का नुकसान
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) रात 11.30 बजे मक्सीरोड पर भीषण आगजनी हो गई। लपटो से घिरा टेंट हाऊस पूरी तरह से जल गया। 3 फायर फायटर और एक वाटर लारी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने 30-40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। टेंट हाऊस पर चौकीदारी करने वाला झुलसा है। आगजनी की खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।बताया जा रहा है कि कचंनपुरा मक्सीरोड बालाजी मंदिर के पास यादव टेंट हाऊस का संचालक कालू यादव द्वारा किया जाता है। टेंट के साथ वह लाइट डेकोरेशन का काम भी करते है। रात में चौकीदार महेश रायकवार टेंट हाऊस में सोता है। रात 11.30 बजे टेंट हाऊस में आग लग गई और लपटे तेजी के साथ फैली, चौकीदार बचकर निकलने का प्रयास करते समय झुलस गया। शोर सुनकर समीप रहने वाला संचालक कालू यादव आ गया और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही एक के बाद एक तीन फायर फायटर मौके पर वाटर लॉरी के साथ पहुंची। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये। पुलिस ने मौके पर लगी भीड़ को दूर किया। टेंट हाऊस में रजाई-गादी रखे होने से लपटे काफी तेज उठ रही थी। करीब 30 से 40 मिनट में आग पर काबू पाया गया। लेकिन लाखों का नुकसान हो चुका था। झुलसे चौकीदार को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया, जिसने बताया कि आग किसी ने लगाई है। माधवनगर पुलिस को कहना था कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की जाएगी।