इंदौर में कोरोना ब्लास्ट: 13 नए केस
ब्रह्मास्त्र इंदौर। इंदौर में 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस मिले हैं। इससे पहले 23 नवंबर को 13 पॉजिटिव मरीज आए थे। दिसंबर में अब तक 14 दिन में 83 केस मिल चुके हैं। इनमें 12 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 6 को ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है।
24 घंटे में 5749 लोगों का टेस्ट हुआ, जिनमें से 5707 की रिपोर्ट निगेटिव आई। रविवार को पलासिया इलाके में जो 2 पॉजिटिव मिले, उनमें 12 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। वह बेंगलुरु से इंदौर अपने दादा-दादी के यहां आई है। बच्ची के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ठउऊउ दिल्ली भेजा गया है। वहीं, नए आए 13 मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ट्रैवल हिस्ट्री पता करेगा। इसके लिए टीम इन मरीजों के घर जाकर इनकी जानकारी निकालेगी। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्य और नजदीकी लोगों का भी सैंपल लेगी।